ईडी के दरबार में व्यवसायी अमित अग्रवाल, मनी लाउंडरिंग केस में पूछताछ
रांची। झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार प्रकरण में लपेटे में आए कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल ईडी के दरबार में हाजिर हो गए हैं। मनी लाउंडरिंग केस के मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। समन के बावजूद रांची नहीं पहुंचने पर ईडी ने जब सख्ती का संकेत दिया तो अमित अग्रवाल ईडी के दरबार में रांची पहुंचे। पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार अमित अग्रवाल को वकील राजीव कुमार के सामने बैठाकर ईडी पूछताछ करेगी और एक-दूसरे से मिलने इनपुट का मिलान व उससे संबंधित सवाल करेगी। व्यवसायी अमित अग्रवाल ने ही बंगाल पुलिस की मदद से 50 लाख रुपये देकर अधिवक्ता राजीव कुमार को गिरफ्तार कराया था। अमित अग्रवाल ने कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में 31 जुलाई को लिखित शिकायत की थी कि उनके विरुद्ध शेल कंपनियों में नेताओं व नौकरशाहों के काले धन के निवेश से संबंधित एक जनहित याचिका मैनेज करने के नाम पर ही राजीव कुमार ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी।

