बिहार के गया जिले में भू माफिया की दबंगई,प्रशासन मौन
पटना: बिहार के गया जिले के परैया प्रखंड के कोशडीहरा गांव के रहने वाले अर्जुन यादव पिता स्व माणिक चंद यादव इनदिनों दर दर भटक रहे है।
वही आपको बताते चले कि पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है।गांव में ही अर्जुन यादव का जमीन है,लेकिन गांव के ही एक दबंग एवम अपराधिक छवि के व्यक्ति विजय यादव पिता छत्रधारी यादव एवम छत्रधारी यादव पिता स्व विशुन यादव ने कब्जा जमा लिया है। अर्जुन यादव ने बताया कि मेरी जमीन गांव में ही है ,मेरे जमीन के फ्रंट हिस्से में ही विजय यादव जबरन मकान बना रहा है।जब मैंने विजय यादव को रोकने की कोशिश की तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी।जब मैंने इसकी शिकायत पैरैया थाना में की तो थाने ने भी कुछ नहीं किया।बल्कि थाने में ही मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया जब मैंने इसकी शिकायत एसडीओ टिकारी से की तो एसडीओ टेकारी ने जमीन पर धारा 144 लागू करवाने का थाने को आदेश दिया ।धारा 144 लागू होने के बावजूद भी विजय यादव के द्वारा जमीन पर काम किया जाता रहा हैं। जिसका प्रमाण मेरे पास है।
जब मैंने दोबारा धारा 144 लागू करवाने का आवेदन दिया तो एसडीओ टेकारी के यहां से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई अर्जुन यादव दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं उनकी फरियाद सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं है वही सूत्र बताते हैं कि विजय यादव का एसडीओ टेकारी एवम थाना अध्यक्ष परैया से भी साठगांठ रहा है।सूत्र ये भी बताते है की विजय यादव गांव के ही कई और लोगो का जमीन कब्जा किए हुए है। एसडीओ टेकारी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं लगता है यह है कि विजय यादव के द्वारा मोटी रकम दी गई है एसडीओ टिकारी को ।

