बजट सत्रः रामनवमी, सरहुल जुलूस को लेकर सदन में हंगामा
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान बुधवार को रामनवमी, और सरहुल के जुलूस को लेकर बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया। बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने जुलूस निकाले जाने या नहीं निकाले जाने को लेकर सरकार से स्टैंड क्लियर करने की मांग की. इस पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार सभी धर्मों के आस्था को लेकर चलती है. पर्व त्योहार हमारी आस्था और परंपरा है. हालांकि जुलूस को लेकर सरकार अभी लॉ एंड आर्डर को देख रही है इसके बाद विपक्ष सदन में हंगामा करने लगा.. भानु प्रताप ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.. जेएमएम सुदिव्य कुमार ने कहा कि भाजपा विधायक संसदीय कार्य के गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि जब संसदीय कार्य मंत्री जवाब दे रहे हैं तो भाजपा विधायक तमाशा कर रहे है.

