बजट सत्रः यूनिवर्सिटी के कर्मियों को जल्द मिलेगा सातवां वेतनमान, अंकेक्षण रिपोर्ट आने के बाद सातवां वेतनमान लागू कर दिया जाएगा
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि यूनिवर्सिटी के कर्मियों को जल्द सातवां वेतनमान का लाभ मिलेगा। अंकेक्षण हो रहा है. इसके अंकेक्षण रिपोर्ट आने के बाद सातवां वेतनमान लागू कर दिया जाएगा। वे विधायक मनीष जयसवाल के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि और महालेखाकार की बैठक हुई है. इससे पहले महालेखाकार को सभी विश्वविद्यालयों का ऑडिट कराकर सातवां वेतनमान का वार्षिक लेखा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था. महालेखाकार द्वारा रांची और दुमका विवि का अंकेक्षण नहीं हो पाया है.

