बजट सत्रः सरयू राय ने कहा- पूरे राज्य में कृषि बाजार समिति मृतप्राय हो गया है, मंत्री ने कहा- झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक ला रही है

रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान गुरुवार को सरयू राय ने कृषि बाजार समिति का मुद्दा उठाया। कहा कि पूरे राज्य में कृषि बाजार समिति मृतप्राय हो गया है. बाजार समिति और मुख्यालय में एक भी इंजीनियर नहीं है. सरकार इसे उबरने के लिए क्या उपाय कर रही है. इसके कारण किसानों को उनके उत्पादकों का खुले बाजार में वाजिब दाम नहीं मिल रहा है. राज्य के उपभोक्ताओं को राज्य के कृषि एवं उत्पाद सस्ते में नहीं मिल रहे हैं. सरकार ने टालमटोल कर जवाब दिया है. असली बातों को छिपा लिया है. इस पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 2017 में पूर्ववर्ती सरकार ने कुछ ऐसे निर्णय लिए थे, इसके बाद बाजार समिति की हालत खस्ता हो गई थी. वर्तमान सरकार सभी स्थिति का आकलन कर संशोधन पर विचार कर रही है. फिर सरयू राय ने पूछा, सरकार बाजार समितियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार क्या उपाय कर रही है. कृषि मंत्री ने कहा इसके लिए सरकार आज ही “झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन” विधेयक ला रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *