बजट सत्रः विधायक प्रदीप यादव का बड़ा आरोप, विधानसभा सचिवालय के कुछ कर्मचारी घोटाले से संबंधित सवालों को दबाते हैं
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा सचिवालय के कर्माचारियों पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय के कुछ कर्मचारी घोटाले से संबंधित सवालों को दबाते हैं। उन्होंने इस मामले में स्पीकर को लिखित शिकायत दी। यादव ने मामले की जांच कराने की मांग की। विधायक ने कहा कि रामगढ़ में सड़क घोटाले से संबंधित प्रश्न को दबाया गया। उन्होंने स्पीकर से आग्रह किया कि विधानसभा की समिति बनाकर मामले की जांच कराई जाए।

