बजट सत्रः दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग
रांचीः बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने मंगलवार को सदन के बाहर धरना दिया। उन्होंने पेटरवार में दलित नाबालिग युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों को फांसी देने की मांग की। कहा कि यह मामला सदन में भी उठा लेकिन अभी तक कोई कर्रवाई नहीं हुई. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस तरह के मामले पर त्वरित कार्रवाई की जाए. वहीं झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम ने दोनो विधायकों को सदन के अंदर चलने का आग्रह किया।

