भाई ने मां और बहन को धारदार हथियार से काट डाला, इलाके में सनसनी
पटनाः बिहार के भोजपुर में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने मां और बहन पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना देर रात की बताई जा रही है। घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस घटना में तीन चार लोगों की संलिप्तता की बात कही जा रही है। अन्य गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मृतक की पहचान शिवदुलारी कुंवर और उनकी पुत्री सुधीरा कुंवर के रूप में की गई है। मृतका सुधीरा कुंवर के दमाद श्रवण साव ने शिवदुलारी कुंवर के दोनों पुत्र धर्मेंद्र व टुन्नू पर अपनी पत्नियों के साथ मिलकर रविवार की रात मां-बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उसने बताया कि तीन कट्ठा जमीन को लेकर करीब छह महीनों से मां-बेटों के बीच विवाद चला रहा था। उसी विवाद को लेकर दोनों बेटे धर्मेन्द व टुन्नू ने धारदार हथियार, छड़ एवं अन्य चीजों से मारकर हत्या कर दी।

