बीपीएससी पेपर लीक का तार अररिया से भी जुड़ा
बथनाहा अररिया: जिला के भरगामा प्रखण्ड से बीपीएससी पेपर लीक मामला का तार जुड़े होने उद्भेदन हुआ है। भरगामा अंचल में कार्यरत राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के निजी आवास पर इस समय छापेमारी चल रही है। ई डी राहुल कुमार सिंह के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। राहुल कुमार सिंह भरगामा में कार्यरत हैं किन्तु रानीगंज में रहते हैं। राहुल कुमार सिंह के घर पर छापेमारी में ईडी ने पैन कार्ड, बैंक पास के साथ साथ प्रश्नपत्र भी बरामद किया है। राजस्व अधिकारी से गहन पूछताछ जारी है। बीपीएससी पेपर लीक होने के कारण 67वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द हो गई थी। जिस कारण छात्रों को काफी हताशा हुई थी। जांच टीम ने जांच शुरु की तो उसको आंच आज अररिया तक पहुंच गई है।

