बीएमएस प्रतिनिधि मंडल जाएगा जेनेवा
पटना गणादेश: केन्द्र सरकार ने भारतीय मजदूर संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन जेनेवा में भारत के श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामांकित किया है। भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्यमय पाण्डया के नेतृत्व में 27 मई को जेनेवा के लिए प्रस्थान करेगा । प्रतिनिधिमंडल दिनांक 12 जून को स्वदेश लौटेगा ।
प्रतिनिधिमंडल में भाग लेने वाले सदस्यों के नाम बी के सिन्हा जी, एच जे पांड्या जी , सुरेंद्रन जी , नीता चौबे जी , अंजलि पटेल है।

