ब्लड बैंक लातेहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
लातेहार: जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड बैंक लातेहार में रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन फीता काटकर उपायुक्त अबु इमरान ने किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हम रक्तदान कर किसी की जान को बचा सकते हैं। इसलिए समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि 24 घंटे में कहीं ज्यादा रक्त बनता है। शरीर भी स्वस्थ रहता है। रक्तदान किसी दुर्घटनाग्रस्त या रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति का जीवन बचाने में सहायक हो सकता है l हम सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
रक्तदान शिविर में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडूला, जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी सूर्यतनय सिंह , सुरेंद्र बड़ाइक व अन्य लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर सिविल सर्जन ,रेडक्रॉस लातेहार के सचिव विकास कांत पाठक व अन्य लोग उपस्थित थें।

