प्रखण्ड उप प्रमुख अरुण साबू और जिप सदस्य नेलानी देमता गिरजाघर पहुंची,क्रिसमस की दी बधाई

खूंटी: मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू और जिला परिषद सदस्य नेलानी देमता ने
मुरहु पंचायत के विभिन्न गिरजाघरों में जाकर चर्च के धर्मगुरु को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। साथ ही फादर के साथ बैठक कर अपने गांव प्रखण्ड में होने वाले पर्व को बेहतर मनाने पर चर्चा किया। चर्चा के कुछ फादर से आग्रह किया गया कि बच्चों और अभिभावकों का समय समय बैठक कर उनके अच्छे मार्गदर्शन पर अपनी व्यक्ति रखे ।
धर्मगुरुओं में अरुण साबू और जिला परिषद के इस प्यार को सहज स्वीकार कर कहा बहुत अच्छा लगता है जब ऐसे जनप्रतिनिधि अपने अच्छे विचार साथ हमे सहयोग करते हैं और इतना ख्याल कर हम सब का सम्मान करते हैं।सभी जगह हर्षौल्लास के साथ मसीह के पर्व को मनाया जाता है। साथ के समाज के जागरूक महेश कुमार ,बंटी कुमार, सशी कुमार अन्य लोग साथ में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *