हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल,बिजली,पानी की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
रांची : बिजली,पानी और लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ महानगर भाजपा ने बुधवार को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। इसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद संजय सेठ,भाजपा विधायक सीपी सिंह,मेयर आशा लकड़ा, उप मेयर संजीव विजय वर्गीय,संजय कुमार जायसवाल,
सहित कई नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते आगे बढ़ रहे थे। सभी भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में जुटे। वहां से नारेबाजी करते हुए राजभवन पहुंचे।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि

चुनाव के वक्त हेमंत सोरेन ने झूठा वादा किया था कि सरकार बनी तो 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. मुफ्त बिजली तो नहीं मिली, जनता को भीषण गर्मी में भी बिजली देखने के लिए तरसना पड़ रहा है।
सीपी सिंह ने कहा कि जनमुद्दों के मसले पर सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही. हेमंत सरकार के राज में सबसे ज्यादा शोषण जनजातीय समाज का हुआ है. झारखण्ड के इतिहास में सबसे ज्यादा दुष्कर्म, हत्याएं, अवैध खनन एवं लूट इसी सरकार में देखने को मिल रहा है. वहीं संजीव विजय वर्गीय ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार एक परिवार की सरकार बनकर रह गई है। झारखंड की सरकारी भूमि को कैसे अपना बनाना है,इसपर ही ध्यान रहता है।जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
भाजपा नेत्री शोभा यादव ने कहा कि
राज्य में बिजली और पानी की किल्लत की समस्या खड़ी की गयी है. कानून व्यवस्था की हालत खस्ता है. फुटपाथ दुकानदारों के साथ अन्याय हो रहा है. होल्डिंग एवं पानी का टैक्स बढ़ाकर जनता के पॉकेट में पर डाका डाला जा रहा है. तुष्टीकरण की राजनीति राज्य में हावी है.

