हरियाणा में भाजपा ने चुनावी संकल्प पत्र किया जारी,किसानों,युवाओं और महिलाओं को लाभ देने के वादे
सहारनपुर: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना संकल्प पत्र गुरुवार को जारी किया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र को पढ़ कर सुनाया। वहीं प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में बीस वादे हैं जो पूरे किए जायेंगे। इसके मुताबिक महिलाओं को हर महीने 2100रुपए देने के वादे। इसके अलावा हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी, एमएसपी पर 24फसलों की खरीद,दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी,पांच लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी, बीपीएल परिवारों को पांच सौ रुपए में गैस सिलिंडर,सभी जिले में ओलंपिक के लिए नर्सरी की स्थापना,कॉलेज जाने वाली बालिकाओं को स्कूटी देने की योजना,ओबीसी,एसी परिवारों फुल स्कॉलरशिप सहित कई वादे किए गए। वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह कर के दिखाती है। संकल्प पत्र में किए गए वादे को हरियाणा सरकार पूरे करेगी।