बीजेपी सांसद निशिकांत का ट्वीट, 25 अगस्त को लोकपाल में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन मामले की होगी सुनवाई
रांचीः बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे में एक बार फिर ट्वीट कर खलबली मचा दी है। इस पर उन्होंने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के मामले में द्वीट किया है। इस ट्वीट के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। इसमें कहा गया है कि भारत के लोकपाल को की गई शिकायत के मद्देनजर पूर्व कोयला मंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन के खिलाफ 25 अगस्त को सुनवाई होगी। सांसद ने पांच अगस्त, 2020 को भारत के लोकपाल को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि कोयला मंत्री के पद पर रहते हुए शिबू सोरेन और उनके परिवार के लोगों ने अकूत संपत्ति अर्जित की। यह संपत्ति झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों में है। लगभग तीन दर्जन अचल संपत्ति की सूची लोकपाल को सौंपी गई थी। निशिकांत दूबे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि झारखंड के राज परिवार को आदरणीय लोकपाल महोदय ने अकूत भ्रष्टाचार व सम्पत्ति देखते हुए 25 अगस्त को बुलाया है।लगता है कि आज 9 अगस्त 1942 के अंग्रेज़ों भारत छोड़ो की तरह सोरेन परिवार झारखंड व गद्दी छोड़ो का नारा लग गया है ।आज आदिवासी दिवस पर भ्रष्टाचार से आदिवासी को मुक्ति