बीजेपी सांसद निशिकांत का ट्वीट, दिल्ली पुलिस ने देवघर डीसी के खिलाफ किया मामला दर्ज
रांचीः बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने एक बार ट्वीट कर सनसनी फैला दी है। इस बार उन्होंने ब्यूरोक्रेट्स के बारे में ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में लिखा है कि देवघर डीसी मंजू नाथ भजंत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ट्वीट में लिखा है कि यह देश क़ानून से चलता है देवघर @DCDeoghar के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस ने धारा 124b,353,120b,441,448,201,506 व ऑफिसियल सेक्रेटर एक्ट की धारा 2/2 के तहत FIR दर्ज किया @JharkhandPolice @DeogharPolice— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey)
सांसद निशिकांत दुबे का कहना है कि देवघर डीसी अपने रसूख का धौंस दिखा रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार के नियमों के अंतर्गत देवघर एयरपोर्ट के एडवाइजरी कमिटी का मैं चेयरमैन हूं। अगस्त महीने के 31 तारीख को मैं शाम के 5:15 बजे देवघर एयरपोर्ट दिल्ली का विमान पकड़ने के लिए पहुंचा। मेरे साथ भाजपा के सांसद मनोज तिवारी जो नागरिक विमान विभाग के स्थाई समिति के अध्यक्ष हैं। वह भी थे। विमान के अंदर हम लोग लगभग 5: 25 बजे मैं अपना सुरक्षा जांच कर पहुंच गए पिछले कुछ दिनों से देवघर एयरपोर्ट पर विमान का आवागमन में लैंडिंग सुविधा नहीं रहने के कारण बाधित हो रही है। जिसे का केस झारखंड हाई कोर्ट में लंबित है उस केस की सुनवाई इसी महीने होगी। इस सिलसिले में एयरपोर्ट डायरेक्टर से मैंने जानकारी प्राप्त करने के लिए गया था उसी दरमियान झारखंड पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने मुझे जाने से रोका वह मेरे पुत्र के साथ गाली गलौज किया। मुझे जान से मारने की धमकी दी। मेरे कार्य में बाधा पहुंचाने का काम उन्होंने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री पर लगाया है और सांसद दुबे का यह भी कहना है कि उसी के कहने पर मेरे साथ ऐसा किया गया।

