बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे का फिर सनसनीखेज ट्वीट, कहा रास लीला,अर्थ लीला,अनर्थ लीला,मोक्ष लीला सभी कुछ रोंगटे खड़े कर रहे हैं
रांचीः बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने एक बार फिर से निलंबित आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण पर सनसनीखेज ट्वीट किया है। इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि झारखंड में आखिर प्रेम की प्रेम लीला ने प्रवर्तन निदेशालय को अर्जित ज्ञान का खुलासा करना शुरू कर दिया। कुछ मुखारबिंद से, तो कुछ मिटाए हुए मोबाइल से? रास लीला, अर्थ लीला, अनर्थ लीला, मोक्ष लीला सभी कुछ रोंगटे खड़े कर रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश ने ईडी को कई अहम इनपुट दिए हैं। ब्लैक मनी सहित कई अहम जानकारियां भी दी हैं। उसके मोबाइल से जो मिटाए गए डाटा रिकवर किए गए हैं, उनसे भी केंद्रीय सतर्कता एजेंसी को बेहद महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। दूबे ने यह भी कहा है कि राज्य के अफसर घमंड में चूर हैं। लेकिन संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा की रक्षा हर कीमत पर की जाएगी।

