बीजेपी सांसद निशिकांत ने फिर मचाई सनसनी, कहा महुआ माजी को किसी एसएम माइनिंग कंपनी ने 30 लाख रुपये बिना किसी कागज के लोन दे दिया

रांची। बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे में ट्वीट कर एक बार फिर से सनसनी फैला दी। इस बार उन्होंने झामुमो से राज्यसभा उम्मीदवार महुआ मांझी को निशाने पर लिया है। ट्वीट में कहा है कि महुआ मांझी को किसी एसएम माइनिंग कंपनी ने 30 लाख रुपए बिना किसी कागज के लोन दे दिया। निशिकांत ने ट्वीट में लिखा है कि झारखंड में लगता है कि मैं पागल हो जाउंगा, झारखंड माल मुद्रा पार्टी की नई होने वाली राज्य सभा सदस्य महुआ जी को किसी एसएम माइनिंग कंपनी ने ३० लाख रुपये बिना किसी काग़ज़ के लोन दे दिया? भारत में झारखंड ही एक ऐसा राज्य है जहाँ पैसे पेड़ पर उगता है? जोहार। निशिकांत का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब झामुमो ने महुआ मांझी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं ईडी के हत्थे चढ़ा प्रेम प्रकाश पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि सूत्रों के अनुसार प्रेम भइया को प्रवर्तन निदेशालय ने रोज बुलाकर उनके अच्छे दिमाग यानी झारखंड को भ्रष्टाचार में धकेलने की तरकीब समझने का फैसला किया है। इधर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया है। उन्होंने लिखा है कि हेमंत सोरेन जी भी जाँच एजेंसियों को समझा देने की धमकी,चुनौती देकर डराने का प्रयास कर रहे हैं। हेमंत जी, इतिहास से सबक़ लीजिये। चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत को चरितार्थ मत करिये।बौखलाहट में न ही खुद डरिये न दूसरों को डराइये। देश की न्यायिक व्यवस्था पर धैर्य से भरोसा रखिये। फिर ट्वीट कर कहा है कि हेमंत सोरेन जी, जाँच से मत घबराइये। दूध का दूध पानी का पानी होने दीजिये। आप बेक़सूर होंगे तो बाइज़्ज़त मुक्त रहेंगे। इतिहास पुरूष कहलायेंगे।स्वर्णाक्षरों में नाम लिखा जायेगा आपका।लेकिन अगर आप इस झारखंड महा लूट के सहभागी होंगे तो क़ानून से बच के कितने दिन भागियेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *