बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश बोले, आइएएस पूजा सिंघल के पूरे कार्यकाल की हो जांच,सीएम में नैतिकता है तो इस्तीफा दें
रांचीः बीजेपी के सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरकार पर फिर निशाना साधा है। कहा है कि आईएएस पूजा सिंघल के पूरे कार्यकाल की जांच होनी चाहिए। पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी की रेड मामले में कहा कि यह केंद्र की जीरो टॉलरेंस नीति का उदाहरण है। वे शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करनी चाहिए। सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सीएम में नैतिकता है तो जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। सीएम के गीदड़ भभकी बाले बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री हल्की बातें कर रहे हैं। वे बौखलाहट में हैं। खान विभाग के मंत्री होने के कारण उनके विभाग के अफसर के खिलाफ छापेमारी की खबर ने उन्हें बेचैन कर दिया है.
कांग्रेस को भी लपेटे में लिया
दीपक प्रकाश ने कहा कि जब भी देश या राज्य में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनी है, भ्रष्टाचार के मामले बढ़े ही हैं। मधु कोड़ा सरकार से अधिक गड़बड़ी अभी हुई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कोड़ा सरकार में मधु कांग्रेसियों ने खाया, कोड़ा दूसरे को मिला. यह सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हुई है।

