प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक
रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. बाबूलाल मरांडी के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने से वे बैठक में नहीं पहुंचे. वहीं बैठक में 29 जुलाई से विधानसभा मानसून सत्र की तैयारियों पर चर्चा हुई. खासकर सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई. इसके अलावा कई मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक के बाद क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र त्रिपाठी ,संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ,प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू,डॉ प्रदीप वर्मा,बालमुकुंद सहाय सहित प्रदेश भाजपा के नेताओं ने नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के कोरोना से शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना की।

