भाजपा नेत्री सीमा पात्रा को बीजेपी ने दिखाया बाहर का रास्ता, घर में काम करने वाली पर प्रताड़ित करने का है आरोप
रांचीः भाजपा नेत्री सीमा पात्रा को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। सीमा पात्रा आईएएस अधिकारी महेश्वर पात्रा की पत्नी हैं। सीमा पात्रा पर घर में काम करने वाली सुनीता खाखा को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। फिलहाल सुनीता रिम्स में एडमिड है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसका ईलाज रिम्स के सर्जरी विभाग में इलाज चल रहा है. पीड़ित युवती के अनुसार सीमा पात्रा लोहे की रॉड से उसकी पिटाई करती थी। अगर वह घर के कमरे में शौच के लिए चली जाती तो उससे मुंह से शौच साफ कराया जाता था। पीड़िता के शरीर पर कई जख्म के निशान भी मौजूद हैं। रिम्स के डाक्टरों के अनुसार वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसकी हालत बहुत खराब है। वहीं रांची पुलिस का कहना है कि पीड़िता कोर्ट जाने की स्थिति में नहीं है। पुलिस कोर्ट में आवेदन करेगी कि पीड़िता का रांची रिम्स में ही बयान ले लिया जाए, ताकि इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर सके। डा शीतल मलुआ ने बताया कि फारेंसिक मेडिसिन की टीम की मदद लेने के पीछे यह उद्देश्य है कि जो भी चोट के निशान है उससे यह जानना है कि यह कितना पुराना है। पीड़िता ने बताया है कि उसे दो वर्षों तक बंद कर के भी रखा गया था, जिस वजह से वो काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित हुई है, जिसकी भी जांच चल रही है।