दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य माॅडल से घबरा गई है भाजपा :आप
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार को सुबह सीबीआई के छापा पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य माॅडल से भाजपा पूरी तरह घबरा गई है । उन्होंने कहा कि दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था कि हम राजनीतिक दलों को चुनावी वादे करने से नहीं रोक सकते और शुक्रवार को जब सुबह द न्यू यॉर्क टाइम्स में फ्रंट पेज पर केजरीवाल के शिक्षा माॅडल की तारीफ छपी तो भाजपा पूरी तरह घबरा गई। इसलिए शुक्रवार को सुबह सुबह दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है । इसके पहले दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य माॅडल स्थापित करने वाले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को परेशान किया जा रहा है। लेकिन बहुत जल्द सत्य की जीत होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है। जनता सब देख रही है । आनेवाले दिनों में जनता इसका उचित जवाब देगी ।

