रांची,गिरीडीह और धनबाद सीट पर भाजपा को कड़ी टक्कर,इंडी गठबंधन कंफर्टेबल
रांची: रांची,गिरीडीह,धनबाद और जमशेदपुर सीट पर 25 मई को चुनाव होना है। चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पोलिंग पार्टी को मतदान स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने गाजे बाजे के साथ सभी को रवाना किया।सबसे मजे की बात तो यह है कि नामांकन के बाद चारों सीटों पर कंफर्टेबल बीजेपी के नेताओं और प्रत्याशियों को अब धुकचूक धुकचूक लगने लगा है। यानी चारों सीटों पर जीत के प्रति असहज फील करने लगे हैं। हालांकि बीजेपी के कोई नेता इसपर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बीजेपी का मानना है कि चारों सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी।वहीं इंडी गठबंधन के नेता और प्रत्याशी बड़े ही कंफर्टेबल लग रहे हैं। उनका दावा है कि चारों सीटों पर एनडीए बुरी तरह से हारेगी। लोगों में बीजेपी के प्रति गुस्सा है। लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने बीजेपी के खिलाफ वोट किया है और दो और चरणों में होने वाले मतदान में भी बीजेपी के खिलाफ लहर है।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो 25 मई को होने वाले मतदान में सभी चारों सीटों पर बीजेपी को विपक्ष के प्रत्याशी कड़ी टक्कर दे सकते हैं। शहरी क्षेत्रों में कुछ हद तक बीजेपी के पक्ष में हैं।लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति बेहतर नहीं है। सभी जगहों पर वोटर प्रत्याशियों से नाराज हैं। हालांकि पीएम मोदी के चेहरे पर लोगों का ओपिनियन अच्छा है। जो पढ़े लिखे वोटर हैं वे बीजेपी के पक्ष में हैं।
गिरीडीह सीट पर जयराम महतो के खड़े होने से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। वहीं धनबाद सीट पर एनडीए से ढुल्लू महतो हैं और इंडी गठबंधन से अनुपमा सिंह मैदान में हैं। इसके अलावा और भी कई प्रत्याशी हैं।लेकिन मुख्य मुकाबला इसी दोनों के बीच होगा। राजधानी रांची में भी कमोवेश वहीं स्थिति है। यहां पर शहरी क्षेत्र के 50प्रतिशत वोटर बीजेपी के साथ हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी के प्रति लोगों का अच्छा नहीं है। रांची शहरी क्षेत्रों में80प्रतिशत यदि मतदाता हुआ तो बीजेपी के लिए अच्छा होगा। इस सीट पर बीजेपी से संजय सेठ और कांग्रेस से यशस्विनी सहाय के बीच ही मुख्य मुकाबला होने की संभावना है।