भाजपा तेली समाज के लोगों को बंधुआ वोटर समझती है: सुनील साहू
जिलाध्यक्ष मनोनयन के लिए झुमरी तिलैया में हुई रायशुमारी
कोडरमा: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का कारवां बुधवार को झुमरी तैलैया कोडरमा पहुंचा। स्थानीय साहू धर्मशाला में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष किशोर कुमार साव की अध्यक्षता में बैठक हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू उपस्थित हुए। बैठक में जिला अध्यक्ष मनोनयन के लिए राय शुमारी हुई। प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि सभी जिले में राय शुमार हो जाने के बाद अगस्त महीने में प्रदेश कार्यसमिति और सभी जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि तेली समाज भाजपा को 99% वोट देता है फिर भी भाजपा तेली समाज के लोगों को बंधुआ वोटर समझती है , भागीदारी नहीं देती है और मोदी जी के नाम पर सिर्फ ठगती रहती है। अब भागीदारी नहीं तो वोट नहीं के तर्ज पर जागरुक वोटर होने का परिचय देगा तेली समाज।
सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि जिला पदाधिकारियों की बैठक प्रत्येक महीने अलग अलग मंडल में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखण्ड की प्रदेश कार्यसमिति बैठक पिछले 2 जुलाई को गुमला में हुई थी । उक्त बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश और सभी जिला कार्यसमिति को भंग कर दिया गया था। इसलिए प्रदेश और जिला कार्यसमिति गठन करने से पहले मुझे सभी जिले में जाकर संगठन से सम्बन्धित लोगों से राय शुमारी करने की जिम्मेवारी मिली है।इसी क्रम में आज कोडरमा जिला के लोगों के साथ रायशुमारी किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से बिरेंद्र साहू , शंकर साव , कुलदीप साव , राजेंद्र गुप्ता , गजेंद्र साव , पंकज साव , दिलीप साव , पिन्टु गुप्ता , वैभव कुमार , नीरज कुमार , नंदलाल साव , विजय साव , रामचंद्र साव , बद्री साव , महादेव साव , धनेश्वर साव , चुरामन साव , रतन कुमार साव , अनील कुमार इत्यादि शामिल रहें ।

