हरियाणा के साथ साथ जम्मू कश्मीर में भी बीजेपी की बन सकती है सरकार..
दिल्ली : देश के दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सफलता हाथ लगी है। हरियाणा में तो पूर्ण बहुमत पाने में कामयाब रही। लेकिन जम्मू कश्मीर में पिछड़ गई। इसके बाद भी हरियाणा में बीजेपी की सरकार गठन के बाद जम्मू कश्मीर में भी एनडीए की सरकार बनने की संभावना है।
एनसीपी के उमर अब्दुल्ला ने चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई मंच पर जमकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार बनने पर धारा 370 वापस लाने की कोशिश करेंगे।अब उमर अब्दुल्ला ने पीएम नेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सम्माननीय व्यक्ति हैं। हम यह सोचने वाले मूर्ख नहीं हैं कि हम अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम केंद्र के साथ काम करना चाहते हैं। भारतीय संविधान की जीत हुई। भारतीय लोकतंत्र की जीत हुई है। हमारे दोनों तरफ पहले से ही शत्रु पड़ोसी हैं। हम केंद्र सरकार के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं।
h