सिसोदिया का बंगला आतिशी को, भाजपा ने पूछा-उनकी मां, पत्नी व बच्चे कहां जाएंगे
नई दिल्ली : शराब नीति घोटाले के आरोपों में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का सरकारी बंगला आतिशी मार्लेना को आवंटित कर दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद दिल्ली कैबिनेट में सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को शामिल किया गया था।
दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना को सिसोदिया का बंगला आवंटित किए जाने के बाद भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद मनीष सिसोदिया के बंगले से उनकी नेम प्लेट हटा दी गई। केजरीवाल ने 15 दिन में बंगला खाली करने का आदेश दिया है। 26 फरवरी से जेल में बंद सिसोदिया से केजरीवाल ने महज 15 दिनों में पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है। अब उनकी मां, पत्नी और बच्चे कहां जाएंगे।
लोक निर्माण विभाग की ओर से 14 मार्च को जारी एक आधिकारिक पत्र के अनुसार आतिशी को पत्र जारी होने के आठ दिन के अंदर इसे अपनी स्वीकृति देने को कहा गया है। सिसोदिया मथुरा रोड पर एबी-17 बंगले में रहते थे, जिसमें पहले पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित रहा करती थीं। आप की सरकार बनने के बाद वर्ष 2015 में यह बंगला सिसोदिया को आवंटित किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि यह नियमित परंपरा रही है। चूंकि सिसोदिया इस्तीफा दे चुके हैं, इसलिए यह बंगला आतिशी को आवंटित किया जाएगा।

