बिरसा कॉलेज मैदान गूंजा युवाओं के उत्साह से,राष्ट्रीय युवा दिवस पर खेलों का आयोजन
गणादेश,खूंटी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा खेलो भारत के तहत राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर बिरसा कॉलेज मैदान में आयोजित खेलो महाकुंभ ने पूरे जिले में उत्साह की लहर दौड़ा दी। इस महाकुंभ के तहत जिला स्तरीय हॉकी, कबड्डी और क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
खेलो महाकुंभ का शुभारंभ दीप प्रज्वलान कर बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अमन सर, विशिष्ट अतिथि सकलदीप भगत राष्ट्रीय जनजाति प्रमुख प्रमोद रावत, डॉक्टर चंद्र किशोर भगत, सोशल मीडिया प्रभारी गुड्डू राय, खेलो भारत झारखंड के संयोजक गौरव जी तथा जिला संयोजक प्रकाश टुटी ने संयुक्त रूप से किया।
पुलिस अधीक्षक अमन सर ने युवाओं को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। खेल न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए बल्कि समाज के विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। खेलों से युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं। खिलाडियों को अफीम के प्रति जागरुक करते हुए अफीम की खेती न करने का संदेश दिया।
श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू के निदेशक ने कहा कि यह आयोजन युवाओं के लिए एक यादगार अनुभव रहा। इस तरह के आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे खेलों को अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित होते हैं।
खेलो महाकुंभ में युवाओं ने दिखाया अपना दमखम
इस आयोजन में जिले के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। मैदान में हर तरफ युवाओं का उत्साह और जोश देखने को मिला।
हॉकी, कबड्डी और क्रिकेट की प्रतियोगिताएं बेहद रोमांचक रहीं। खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। हॉकी मैच में खिलाड़ियों ने अपने शानदार ड्रिब्लिंग और पासिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कबड्डी मैच में खिलाड़ियों की चपलता और फुर्ती देखते ही बन रही थी। क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
विजेताओं को मिला सम्मान
प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीमों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कब्बड्डी पुरुष के विजेता प्रथम एस एस प्लस टू रनिया द्वितीय खूंटी एसोसिएशन खूंटी तृतीय एस एस प्लस +2 खूंटी।
कब्बड्डी महिला प्रथम खूंटी एसोसिएशन, द्वितीय बिरसा कॉलेज खूंटी।
क्रिकेट पुरुष के विजेता प्रथम लक्ष्मी नारायण प्लस टू मुरहू, द्वितीय एस एस प्लस टू खूंटी तृतीय बिरसा कॉलेज खूंटी।
क्रिकेट महिला के प्रथम विजेता कब्बड्डी 11थ गर्ल्स, द्वितीय बिरसा कॉलेज खूंटी।
हॉकी पुरुष के विजेता प्रथम खूंटी एसोसिएशन द्वितीय बिरसा कॉलेज खूंटी तृतीय कचाबरी की टीम रही।
हॉकी महिला के विजेता प्रथम लक्ष्मी नारायण प्लस टू मुरहू द्वितीय खूंटी एसोसिएशन तृतीय डे बोर्डिंग खूंटी
विजेता खिलाड़ियों ने अपनी इस जीत पर खुशी जताई और आयोजकों को धन्यवाद दिया।
आयोजकों का उत्साह
इस आयोजन के मुख्य आयोजक प्रकाश टुटी ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए बल्कि मानसिक विकास के लिए भी बहुत जरूरी हैं।
दर्शकों का उत्साह
इस आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंचे। दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनकी प्रतिभा की सराहना की।
इस खेलो महाकुंभ के स्पॉन्सर अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के आराध्या मिश्रा, चैतन्या एकेडमी रांची के अमित जी और लाइट्स इंस्टीट्यूट खूंटी रहे।
मौके पर हॉकी के राष्ट्रीय कोच दशरथ सर, ज़ुनाश , परमानंद, बिरसा कॉलेज के शिक्षक अभिषेक सर, राजकुमार सर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अशोक, हीरांजलि, निमोनती, आश्रिता, श्रद्धा, कंचन , सौरभ जी एवं विवेक जी उपस्थित थे।