बोंगा पंचायत से पंचायत समिति के उम्मीदवार बीना देवी करेंगी नामांकन
हजारीबाग इचाक प्रखंड के बोंगा पंचायत निवासी मुरली मेहता की पत्नी बिणा देवी आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन हजारीबाग में करेंगे उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम नहीं पंचायत वासी लड़ रहे हैं और उनकी जीत सुनिश्चित है उन्होंने यह भी कहा कि गांव का चौमुखी विकास एवं जरूरतमंद लोगों की सहयोग भ्रष्टाचार पर आवाज उठाने हमारा मुख्य लक्ष्य होगा पिछले कई वर्षों से समाज सेवा जनहित के लिए काम करते आ रहे हैं कोविड-के समय भी कई जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहयोग भी कर चुके हैं एवं पंचायत को आदर्श पंचायत मॉडल स्कूल बनाना हमारा मुख्य लक्ष्य होगा

