खूंटी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के हेमरोम रोकड तीखा मोड़ के पास शुक्रवार को दिन में करीब दस बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। इसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है।

