बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा,लाखों बहाली होने में लग सकते हैं महीनों
गणादेश ब्यूरो
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि बिहार में लाखों बहाली होने वाली है, पर इसमें महीनों लग सकते हैं. सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे चंद्रशेखर ने कहा कि पहले दिल्ली से जो सोलह करोड़ बहाली होनी थी, उसे खोजिए. चौड़ी छाती वाले, 56 इंच वाले ने प्रति वर्ष दो करोड़ जॉब देने की बात कही थी. आठ साल में, वो कहां है ? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वाधीनता दिवस पर कह चुके हैं, तेजस्वी यादव का भी इस बात पर पूरा ध्यान है. चंद्रशेखर ने कहा कि हमें तो नौकरी देनी ही है और उसकी प्रक्रिया भी चल रही है. लेकिन जिन्होंने 16 करोड़ जॉब देने की बात कही थी, उनसे आप लोग सवाल क्यों नहीं कर रहे हैं!

