राष्ट्र का अपमान नहीं सहेगा बिहार: गुड्डू यादव
बांका: राष्ट्रगान के समय बिहार के मुख्यमंत्री का हरकत सीधे उनके अंदर राष्ट्र के प्रति निष्ठा को दर्शाता है।जिससे यह साबित होता है की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बातें जो वो मुख्यमंत्री के लिए कहते हैं मुख्यमंत्री थक चुके हैं।सरकार खटारा हो चुकी है अब इनसे बिहार संभलने वाला नहीं है।उक्त बातें युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी भागलपुर गुड्डू यादव ने कही।आगे भागलपुर प्रभारी ने कहा की बिहार के लोगों को अब समझ में आ गया है की बिहार का भला अब तेजस्वी यादव हीं कर सकते हैं।मुख्यमंत्री के इस हरकत से बिहार पूरे देश में शर्मसार हुआ है ।इसलिए दिनांक 22-3-25 को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव एव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा।उक्त कार्यक्रम में राजद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।आज मुख्यमंत्री के हरकतों और क्रियाकलापों के बारे में युवा हृदय सम्राट तेजस्वी यादव ने जितनी बातें कही वो अक्षरांश सत्य है।बिहार की जनता अब इस डबल इंजन की सरकार से ऊब चुकी है।विगत चुनाव में जनता भाजपा और जद यू को मुंहतोड़ जवाब देने को आतुर है ।

