बिहार सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा आशियाना, बन रहे 752 आवास

पटना। बिहार सरकार के अफसरों और कर्मियों को आशियाना मिलेगा। अगले वर्ष तक करीब पौने दो सौ अफसरों और कर्मचारियों को गर्दनीबाग में निर्माणाधीन सरकारी घर सौंप दी जाएगी। 2024 तक और पांच सौ अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए घर तैयार हो जाएंगे। उसके बाद उनका आवंटन सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार मेगा प्रोजेक्ट के तहत गर्दनीबाग में आवासीय कालोनी बना रही है। इस कालोनी में करीब साढ़े सात सौ फ्लैट होंगे। हाल ही में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा की गई। समीक्षा में यह बात सामने आई कि अगले वर्ष तक 176 आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। शेष 576 आवास का निर्माण 2024-25 तक पूरा करने का लक्ष्य है। सचिव ने निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आवासों के आवंटन, रखरखाव, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट वगैरह के लिए एक समिति के गठन का प्रस्ताव दिया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *