एक्शन में बिहार सरकारः एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर रेड, पांच करोड़ कैश बरामद
पटना। बिहार में महागठबंधन की नई सरकार पूरी तरह से एक्शन में है। भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने के लिए कई कड़े उदम भई उठा रहा है। शनिवार को निगरानी ब्यूरो ने पहली बड़ी कार्रवाई ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के खिलाफ की है। निगरानी ब्यूरो ने ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज में पदस्थापित कार्यपालक इंजीनियर संजय राय के ठिकानों पर छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार राय के पास से लगभग पांच करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय राय के जब किशनगंज स्थित आवास में छापेमारी करने निगरानी की टीम पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखता है। इसके बाद जांच टीम ने इन लोगों के यहां भी दबिश दी। वहीं कार्यपालक अभियंता संजय राय के पटना आवास की तलाशी में लगभग एक करोड़ मिलने की बात आ रही है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

