बिहार बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 80.15 प्रतिशत छात्र सफल
पटना: : बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 80.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स से अंकित कुमार गुप्ता 94.6%, आर्ट्स से संगम राज 96.4%, साइंस से सौरभ कुमार 94.4% अंक लाकर प्रॉपर बने हैं।वहीं आर्ट्स से दूसरे स्थान पर कटिहार की श्रेया और तीसरे स्थान पर मधेपुरा की ऋृतिका रही हैं. यह रिजल्ट तीनों स्ट्रीम कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस के लिए जारी किया गया है. आर्ट्स में 79.53 प्रतिशत, साइंस में 83.7 प्रतिशत और कॉमर्स में 90.38 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. साथ ही जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://biharboardonline.bihar.gov.in/ के जरिए भी टॉपर्स का लिस्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी टॉपर्स लिस्ट देख सकते हैं. वर्ष 2021 में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के कॉमर्स में 91.48%, साइंस में 77.628% और आर्ट्स में 77.97% छात्र पास हुए थे.