बिहार भाजपा प्रवक्ता ने बताया, नित्यानंद राय , डा. संजय जायसवाल, शाहनवाज हुसैन और मंगल पांडेय में सीएम बनने की है काबिलियत
पटनाः बिहार भाजपा प्रवक्ता राम सागर सिंह ने कहा कि नित्यानंद राय , डा. संजय जायसवाल शाहनवाज हुसैन मंगल पांडेय में सीएम बनने की काबिलियत है। नित्यानंद राय के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार में 39 सीटें जीतीं। भाजपा अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल की नेतृत्व में राजद से कम सीटों पर भाजपा ने चुनाव लड़ा और बीजेपी आज सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा प्रवक्ता ने तेजस्वी से कहा कि उन्हें यह जान लेना चाहिए कि डा. संजय जायसवाल के कारण ही देश में आयुष्मान योजना लागू हुई। इसके अलावा उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय में भी सीएम बनने की काबिलियत है।
क्यों यह मामला पकड़ा तूल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि वह तीनों सदन के सदस्य रह चुके हैं, अब केवल राज्यसभा ही बाकी है। उनके इस बयान के बाद चर्चा छिड़ गई कि सीएम राज्यसभा जा सकते हैं। इसके नए मुख्यमंत्री को लेकर सियासी गिलयारे में अटकलें लगने लगीं। हालांकि नीतीश ने खुद इन बातों का खंडन किया। इधर, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में योगी मांडल की जरूरत है। इन दोनों बयानों को विपक्ष ने हाथों हाथ लिया और सरकार पर हमले शुरू कर दिए। सोमवार को दिल्ली से पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि तारकिशोर प्रसाद के बयान से साफ है कि बिहार में भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं है। राजद विधायक के इस बयान पर बीजेपी ने मंगलवार को पलटवार किया है।