बिगा मिंज ने की जदयू में घर वापसी,प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने पार्टी की सदस्यता प्रमाण पत्र सौपा

रांची:  झारखंड में जेडीयू आदिवासियों के बीच मजबूत पकड़ बनाने को लेकर कई आदिवासी चेहरा को पार्टी में शामिल करवा रहा है।

इसी कड़ी में पार्टी के पुराने नेता रह चुके बीगा मिंज को पार्टी में शामिल किया है। रविवार को प्रदेश जेडीयू कार्यालय में इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद खीरू महतो की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बेडो प्रखण्ड के पूर्व में जेडीयू के कद्दावर नेता बीगा मिंज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेडीयू में घर वापसी किया है। इससे पहले जेडीयू छोड़ने के बाद बिगा मिंज कांग्रेस पार्टी में चले गए थे। लेकिन फिर से वे जेडीयू में वापसी किया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने दल की सदस्यता कराया। उनके साथ उनके कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली। बिगा मिंज के जदयू में शामिल होने पर जदयू नेता श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार, उपेन्द्र सिंह, आशा शर्मा, संजय सिंह, रामजी प्रसाद एवं अन्य ने उन्हें माला पहना कर दल में उनका स्वागत किया।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि बीगा मिंज पूर्व में भी जेडीयू युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। अब मूल पार्टी में उनका योगदान लेंगे। इनके आने से आदिवासी समुदाय के लोगों का रुझान पार्टी की ओर बढ़ेगा और पार्टी का संगठन इनके सहयोग से रांची जिला में धारदार होगा।
वहीं जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात बिगा मिंज़ ने कहा की उन्होंने घर वापसी की है। श्री खीरू महतो जी और पार्टी उनसे जो अपेक्षा करती है वह उसपर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही बेड़ों प्रखण्ड में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर सैकड़ों लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे। इटकी, बेड़ों, मांडर, चानहो और लापूँग में जदयू को मज़बूत करेंगे।
वहीं जेडीयू के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने कहा कि बीगा मिंज का आदिवासियों के बीच मजबूत पकड़ है। इनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी और भी मजबूत होगी।
मिंज के साथ प्रमुख रूप से राम महली, दशरथ साहू, ज़ूलफ़म अंसारी, बिगा ऊराव, तफ़ज़्ज़ुल मंसूरी, सिद्दीक़ अंसारी, गुप्तेश्वर साहू एवं अन्य ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *