गया में साइबर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 33 युवक व युवतियाँ समेत कई सफेदपोश चेहरे गिरफ्तार
गया: साइबर पुलिस की टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। साइबर डीएसपी साक्षी राय ने गया शहर के पॉश इलाका सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के समीप इलाहाबाद बैक के उपर पैनल सॉल्यूशन कम कॉल सेंटर में छापामारी कर साइबर क्राइम से जुड़े कई सफेदपोश चेहरे को बेनकाब किया है। गौरतलब हो कि कोतवाली थाना क्षेत्र के तेल बिगहा निवासी कंपनी के सीईओ निशांत कुमार व सीईओ नवादा जिले के इमामबड़ा निवासी कंपनी के सीईओ मोहित कुमार व मैनेजर अनीशा कश्यप के साथ कुल 33 युवक, युवतियों व कर्मी को गिरफ्तार किया है।साइबर थाना के डीएसपी साक्षी राय ने बताया कि कर्मचारियों के पास से 33 मोबाइल 33 सिम व तीन लैपटॉप बरामद किए गए हैं।उन्होंने बताया पैनल सॉल्यूशन कम कॉल सेंटर 3 वर्षों से कॉल कर लाखों की ठगी कर रहे थे। उन्होंने बताया कॉल सेंटर के युवक युक्तियां एप्स के माध्यम से कॉल कर लोगों से संपर्क कर लोन देने का नाम पर ट्रैप कर ठगी कर रहे थे।लोन देने के नाम पर किसी से लाख तो किसी से 300000 लेकर लोन आगे नहीं देते थे। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है!