दरभंगा में बड़ा हादसाः गड्ढ़े में डूब कर चार बच्चों की मौत
दरभंगाः दरभंगा में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यह हादसा सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर जगनी टोला में हुआ। जहां चार बच्चों के गड्ढ़े में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चारों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे। इसी बीच बच्चे पानी में चले गए और चारों डूब गए। यह घटना गांव के पश्चिम कोचही बांध के पास हुई। परिजनों ने बताया कि जब बुधवार की देर शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे तो इसकी खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान पश्चिम कोच्ही बांध के भींडा पर लापता बच्चों के कपड़े बांध पर रखे मिले। लेकिन अंधेरा होने से बच्चों का पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह ग्रामीण फिर से मौके पर पहुंचे। सामने बड़े से गड्ढ़े में देखा तो चारों का शव मिला। मृतकों की पहचान जावेद अंसारी , नफीस अंसारी, मोहम्मद ईरशाद और मोनू सिकलगर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

