भोजपुर के चर्चित होमियोपैथ डॉक्टर सिद्धनाथ सिंह का निधन

अनूप कुमार सिंह।
पटना/संदेश ।”जिन्दगी तो बेवफा है! एक दिन ठुकराएगी!मौत महबूबा है एक दिन,साथ लेकर जायेगी “..!भोजपुर जिले के चर्चित होमियोपैथ डॉक्टर सिद्धनाथ सिंह का निधन हो गया।वे 97 वर्ष के थे।उनका पैतृक गांव सन्देश प्रखण्ड के तीर्थकौल में है।गौरतलब हो कि भोजपुर जिले के दक्षिणी इलाकों में सुमार सन्देश व पूरे इलाके में वे सबसे चर्चित होमियोपैथी चिकित्सक थे।वे काफी दिनों से लगातार जीवन की जंग लड़ रहे थे। शुक्रवार को उनके निधन की खबर फैलते ही सन्देश प्रखंड समेत पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।उनके छोटे पुत्र व पूर्व बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि इधर कुछ दिनों से वे बीमार थे। लेकिन मेरे पिताजी ने पूरे परिवार को सुरक्षित व सर्वगुण सम्पन्न बनाकर अंतिम यात्रा पर निकल गए हैं।वे सहज, निर्मल, मृदुभाषी, सर्वगुण सम्पन्न बहुमुखी प्रतिभा के धनी बेहतरीन इंसान थे।भोजपुर जिले में लाखों लोगों को उन्होंने होमियोपैथ के माध्यम से जीवन की सुरक्षा प्रदान किया है।हमें व पूरे इलाके में उनकी प्रेरणा व मार्गदर्शन से जीवन में काफी बदलाव मिलता रहा है।विदित हो कि उनके निधन की खबर मिलते ही हजारों लोग उनके अंतिम दर्शन करने सन्देश बाजार स्थित उनके घर पहुंचें।जहां हजारों लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।उनके निधन पर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन विश्वास,बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष,समेत कई वरिष्ठ नेताओं व गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *