भोजपुर पुलिस ने अपह्त को 1 घंटे के अंदर किया बरामद
अनूप कुमार सिंह
आरा। भोजपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी गुरुवार को मिली है। जब जगदीशपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक के अपहरण के 1 घंटे के बाद ही सकुशल बरामद कर लिया।वहीं भोजपुर पुलिस ने घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।गौरतलब हो कि घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि वादी शिवरंजन राय, सुंदरपुर बरजा थाना, बढ़िया निवासी द्वारा अपने चचेरे भाई शुभम राय के साथ जमीन रजिस्ट्री करवाने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। तभी नया टोला जगदीशपुर के पास स्कॉर्पियो पर सवार पांच अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके भाई को गाड़ी से उतार कर जबरन बैठा लिया गया।और उसको लेकर भाग निकले।घटना के बाद अपराधियों द्वारा उनसे फिरौती की मांग की गई।वहीं नहीं देने पर भाई की हत्या करने की धमकी दी गई। जिसके बाद वादी ने उनके अकाउंट में रुपए भी डाल दिए। लेकिन उनके भाई को नहीं छोड़ा गया। घटना के संदर्भ में सूचना मिलते ही सकुशल बरामद के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगदीशपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। डीआईयू के साथ पुलिस की गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में अपहरण किए गए शुभम राय को जगदीशपुर थाना अंतर्गत ग्राम दांवा से बरामद कर लिया। वहीं इसमें संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद किया गया है ।गिरफ्तार आरोपी पिंटू महतो,पिता सुरेश सिंह, मसाड टोला थाना तियर का निवासी बताया जा रहा है।इस आशय की जानकारी जगदीशपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चंद्र सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।