भारतीय किसान मित्र संघ ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एवं सांसदों को मांग पत्र सौपा
देशभर के कृषक मित्रों की वेतनमान लागू कराने एवं स्थायीकरण नियुक्ति हेतु 6 सूत्री की मांग रखी गई
रजरप्पा।
अखिल भारतीय किसान मित्र/ किसान दीदी संघ के द्वारा नई दिल्ली स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर मैं तीन दिवसीय बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रुकमणी सनोडिया ने की कृषक मित्रों की बैठक में निर्णय होने के पश्चात अपनी मांग कृषक मित्रों की हक और अधिकार के दिलाने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रुकमणी सनोरिया के प्रतिनिधि मंडल द्वारा केंद्र सरकार के कई मंत्री एवं सांसदों को 6 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य कृषि मंत्री कैलाश चौधरी नई दिल्ली आवास पर मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया जबकि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, को ज्ञापन सौंपा तथा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, के अलावे झारखंड गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, मध्यप्रदेश शिवनी सांसद डॉ ढाल सिंह को कृषक मित्रों की हक और अधिकार के लिए मांग पत्र सौंपा गया ज्ञापन सौंपने के पश्चात केंद्रीय मंत्री एवं सांसदों ने आश्वासन दिया कि पूरे देश भर के किसान मित्रों को मानदेय लागू कराने एवं स्थाई नियुक्ति को लेकर आश्वस्त किया तथा भारत सरकार से पहल करने की आश्वासन दिया गया। इस बाबत बताया गया कि देश स्तर पर कई राज्यों में 2008 एवं 2009 में कृषक मित्रों की बहाली केंद्र सरकार की कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा(ATMA) के तहत की गई थी जिसमें गांव पंचायत स्तर पर कृषक मित्र अथवा किसान मित्र के नाम से जाने जाते हैं कृषक मित्रों को पंचायत के किसानों से मिलकर खेती बारी की तकनीक तरकीब एवं बेहतर उपज की जानकारी देने की जिम्मेवारी दी गई थी। जिसके एवज में सरकार द्वारा पूर्व में ₹6000 वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जाती थी कृषक मित्रों के काफी संघर्ष धरना प्रदर्शन के पश्चात जिसे बढ़ाकर बाद में ₹12000 प्रोत्साहन राशि दी जाती है किसान मित्र किसानों से मिलकर खेतों में बेहतर पैदावार के लिए कई कार्यों से नियमित जुड़े रहते हैं जिसमें मुख्य रुप से किसान की खेतों के मिट्टी की जांच कराना केसीसी ऋण उपलब्ध कराना पंचायत स्तर पर किसानों के बीच कृषि यंत्रों का वितरण करना पंचायत में किसानों के बीच खेती बारी करने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण देने का कार्य करना प्रखंड स्तर से खाद बीज उपलब्ध करा कर किसानों तक पहुंचाना नर्सरी का वितरण करना आदि दर्जनों तरह के कृषक मित्रों से काम लिया जाता है जिस प्रकार से किसान मित्र पंचायत एवं प्रखंड के बीच एक कड़ी का काम करते हैं और हर हाल में पंचायत में बेहतर उपज हो इसके लिए किसानों को समय-समय पर गांव के समृद्ध किसान अथवा सामान्य किसान के बीच प्रशिक्षण देने का भी परंतु मनरेगा मजदूरी के दर से भी कम राशि उपलब्ध कराई जाती है जिससे कृषक मित्रों की हालत काफी दयनीय है कृषक मित्रों ने केंद्र सरकार से मांग किया है कि मेहनत के आधार पर उन्हें स्थाई नियुक्ति की जाए एवं मासिक मानदेय के रूप में कम से कम 18000 राशि कृषक मित्रों को दिया जाए इस मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष लोकनाथ महतो, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह नरूका राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी निरंजन महतो, केंद्रीय संरक्षक सिया राम बिश्नोई मध्य प्रदेश अध्यक्ष ब्रजराज दंडोतिया, रघुबीर यादव संगठन महामंत्री, केंद्रीय सचिव सुरेंद्र पांडेय, केंद्रीय सहसचिव, अभिजीत गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुसुम सिंह, केंद्रीय सदस्य राधा मोहनदास महामंत्री छत्तीसगढ़, प्रकाश सुमन कोटा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद रीता तिर्की सहित विभिन्न प्रदेशों के सैकड़ों कृषक मित्र शामिल थे।