भारत एकता मंच ने की ओरला में बैठक, चितरपुर में हुए सामुहिक दुष्कर्म की निंदा की
कुजू। पंचायत सचिवालय ओरला के सभागार में गुरुवार को भारत एकता मंच तोपा के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वासुदेव गंझू व संचालन मंगू मांझी ने किया। आयोजित बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने चितरपुर में नाबालिक बेटी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घोर निंदा की गई। साथ ही लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए तथा बलात्कारियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। बैठक में महादेव मांझी पूरण गंझू, मंगू मांझी, कौलेश्वर राणा, उद्देश्य गंझू, कमल राज, सुलेन्दर गंझू, खिरोधर गंझू, द्वारिका गोप, विनोद गंझू, मनु रविदास, नरेश गंझू, सोमर गंझू, वीरेंद्र सिन्हा आदि लोग मौजूद थे।

