नागेश्वर महादेव मंदिर के 18वें स्थापना दिवस पर भंडारा” का आयोजन

अनूप कुमार सिंह
भोजपुर(आरा)जिले के उदवंतनगर प्रखण्ड के पियनियां में स्वतंत्रता सेनानी स्व .धेनुक सिंह की पत्नी कृष्णा कुंवर द्वारा सन 2006 में स्थापित नागेश्वर महादेव व उमेश्वर महादेव मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर के स्थापना दिवस पर पूजा पाठ व भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ ही सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र रामसूरत सिंह ने बताया की मंदिर के स्थापना के बाद प्रत्येक वर्ष हम सभी गांव व परिवार की खुशहाली के लिए पूजा पाठ और भंडारे का आयोजन किया जाता है।वहीं श्रीभगवान सिंह ने कहा की हमारा परिवार शुरु से ही धर्म से जुड़ा रहा है। आने वाली पीढ़ी भी अपने धर्म व पूजा पाठ में आस्था रखें। इसी बेहतरीन उद्देश्य से हमलोग प्रत्येक वर्ष पूरे भक्तिमय माहौल में इस आयोजन को कराते हैं। राधेश्याम सिंह ने नागेश्वर महादेव की महता को गणादेश से चर्चा करते हुए कहा कि मैं बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में तैनात हूं। इस आयोजन से मुझे प्रत्येक वर्ष घर आने का सौभाग्य प्राप्त होता है।वहीं मुझे हमेशा महसूस होता है कि भोलेनाथ की कृपा सदैव मेरे ऊपर रहता है।इनके कृपा की बदौलत ही बॉर्डर पर रहने के बावजूद मुझे कभी भय नहीं होता! वहीं इस आयोजन में राम कुमार सिंह, उमा शंकर सिंह, सुरजीत सिंह,जयराम तिवारी, रामकेश सिंह, समई सिंह,बबलू सिंह, शशी सिंह, शिवा सिंह “सनी”, रवि तिवारी, लक्की के अलावा काफी संख्या में महादेव के भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *