भागलपुर ने धान बीज वितरण में गोपालगंज बनाया रिकॉर्ड
पटनाः बिहार का गोपालगंज धान बीज वितरण मामले में रिकॉर्ड बना कर टॉप में आ गया है। वहीं भागलपुर दूसरे नंबर में है। वहीं बांका जिले सबसे पीछे है। बांका इस मामले पर 33 वें पायदान पर है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार गोपालगंज जिले में 86.70 प्रतिशत बीज का वितरण हुआ है। भागलपुर जिले में 78.27 प्रतिशत बीज का वितरण हो चुका है। सुपौल में 77.17 प्रतिशत बीज का वितरण हुआ है। सुपौल बीज वितरण मामले में तीसरे स्थान पर है। पूर्णिया बीज वितरण मामले में सातवें स्थान पर है। यहां 65.01 प्रतिशत बीज का वितरण हो चुका है।
बीज वितरण मामले में सहरसा 13वें स्थान पर है। यहां 57.16 प्रतिशत बीज का वितरण हुआ है। भागलपुर से अधिक बांका जिले में धान की खेती होती है। बीज वितरण के मामले में यह जिला 35वें स्थान पर है। 31.48 प्रतिशत ही यहां बीज का वितरण हो पाया है। किशनगंज 34वें स्थान पर है। यहां 32.99 प्रतिशत ही बीज वितरित हुआ है। लखीसराय जिला 30वें स्थान पर है। यहां 35.72 प्रतिशत ही बीज का वितरण हुआ है। मुंगेर 26वें और जमुई 27वें स्थान पर है। 38.37 व 38.21 प्रतिशत ही बीज का वितरण हो पाया है। खगडिय़ा 25वें स्थान पर है। यहां 38.78 प्रतिशत बीज का वितरण हुआ है।

