बेतिया राजद ने मनाई वीपी सिंह की जयंती
गणादेश ब्यूरो
बेतिया: जिला राजद कार्यालय में प्रधान महासचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती समारोह अयोजित की गई। जिसमें सभा को संबोधित करते हुए, युवा जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि व्यक्तिगत रुप से विश्वनाथ प्रताप सिंह निर्मल स्वभाव के रहे और प्रधानमंत्री के रुप में उनकी छवि एक मजबूत और सामाजिक राजनैतिक दूरदर्शी व्यक्ति की रही। उन्होंने मंडल कमीशन की सिफारिशों को मानकर देश में वंचित समुदायों की शासन-सत्ता में हिस्सेदारी पर मुहर लगा दी। पूर्व मंत्री राम प्रसाद यादव ने कहा कि 1987-88 का वह नारा जब बोफोर्स घोटाले व मण्डल कमीशन की सिफारिश के अनुसार ओबीसी को सरकारी सेवाओं में 27 प्रतिशत कोटा की अधिसूचना के बाद दिया गया-“लराजा नहीं फकीर है,देश की तकदीर है। वीपी सिंह की जयंती समारोह में राजद के सभी वरिष्ठ नेता ने बारी बारी संबोधन कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। समारोह में इंद्रजीत यादव, शंकर चौधरी, प्रभु यादव ,अमजद खान, संजय कुशवाहा, कैफ़, सोहराब, बरकत अहमद, नीरज तिवारी, संजय यादव, असद, रामधनी यादव, रणधीर, सोनू खान, व सैकड़ों राजद के सिपाही शामिल हुए I