झारखंड में जिन स्कूलों के बदले गए हैं नाम, हटाए जाएंगे वहां बीईईओ,बीआरपी और सीआरपी
रांचीः झारखंड में स्कूलों के नाम बदलने के मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार अब इस मसले पर एक्शन मोड में आ गई है। स्कूली शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने निर्देश दिया है कि स्कूल का नाम बदले जाने के दोषियों से स्पष्टीकरण पूछें। इसके लिए जिम्मेदार बीईईओ की पहचान करें। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सस्पेंड कर डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चलाएं। वहीं बीआरपी, सीआरपी के विरुद्ध यह कार्रवाई झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा की जाएगी। चूंकि बीआरपी, सीआरपी अनुबंध पर काम करते हैं, इसलिए इनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सेवामुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। स्कूली शिक्षा विभाग इस मसले पर गंभीरता से मंथन भी कर रहा है। जिन जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को स्कूलों के नाम बदलने की जानकारी दी गई थी, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर से स्पष्टीकरण पूछा गया है। समीक्षा के बाद अन्य जिला शिक्षा पदाधिकारियों व जिला शिक्षा अधीक्षकों के विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है। इधर, जिन स्कूलों में प्रार्थना बदले गए उनके प्रधानाध्यापकों या प्रभारी शिक्षकों के विरुद्ध भी कार्रवाई का आदेश दिया गया है।