मैट्रिक परीक्षा सेंटर का बीडीओ ने किया निरीक्षण
गिद्दी। राज्य भर में इंटर व् मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी है. बतौर मजिस्ट्रेट डाड़ी प्रखंड के विभिन्न सेंटरों का प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीओ द्वारा निरीक्षण किया गया.कन्या उच्च विद्यालय, अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय आदि में इंटर और मैट्रिक परीक्षा सेंटरों पर बतौर मजिस्ट्रेट डाड़ी बीडीओ संतोष गुप्ता एवं सीओ निशांत अंबर ने निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने संबंधित परीक्षा से जुड़े शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों को कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिए गए। जिससे परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके। मौके पर कई शिक्षक, अधिकारी, पुलिस बल उपस्थित थे।

