बीडीओ ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक
खूंटी: जिले के रनिया प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ‘‘चलो करें आवास पूरा‘‘ अभियान के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उक्त अभियान 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य अपूर्ण आवास को पूर्ण करना, लाभुक को आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित करना एवं आवास पूर्ण करने के निमित हर सहायता मुहैया कराना है। उन्होंने मौके पर पंचायत के जनप्रतिधियों से उक्त अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रमुख, उपप्रमुख, सभी मुखिया,जनसेवक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

