आवास योजना की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे बीडीओ
गणादेश कुर्साकांटा:
प्रखंड के सिकटिया पंचायत में आवास योजना के प्रथम किस्त प्राप्त लाभार्थियों के द्वारा किये गए आवास निर्माण कार्य की प्रगति को देखने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्साकांटा रेखा कुमारी ने वार्ड संख्या 14 के कई लाभुकों के भवन कार्य का निरिक्षण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली पहली किस्त उठाव के बावजूद घर बनाने में हो रहे विलंब को लेकर भी लाभार्थियों को बीडीओ ने समझाया।
उन्होंने कहा, जो आप लोगों को पहली किस्त मिल चुकी है तो जल्द से जल्द घर बनाने का काम शुरू करें। कुछ लाभुक ऐसे हैं जो किस्त के उठाव के वाबजूद घर बनाना शुरू नहीं किया। उसे हिदायत दी कि आप लोग अविलंब निर्माण कार्य शुरु करें अन्यथा आप लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी।पहले तो आप को नोटिस किया जाएगा, अगर आप जल्द से जल्द काम नहीं करते हैं तो नोटिस के बाद आपके ऊपर वारंट भी निकाला जाएगा।क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीडीओ के साथ आवास सहायक विमल विवेक ,अमर ठाकुर ,स्वच्छताग्रही अरुण कुमार साह मौजूद थे।
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)