बसंत सोरेन और कुमार सौरभ हेमंत सोरेन के बेलर बने
रांची: आठ एकड़ 86 डिसमिल जमीन घोटाला मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम को जमानत दे दिया है। वहीं पीएमएल कोर्ट में 50-50 मुचलके पर बेल बॉन्ड भरना पड़ा। इस मामले में हेमंत सोरेन को चार महीने जेल के अंदर रहना पड़ा है। 31 जनवरी को ईडी ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। इस मामले में अबतक 12 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। हेमंत सोरेन पहले नेता हैं जिन्हें इस मामले में जमानत मिली है।
मंत्री बसंत सोरेन और जेएमएम के सौरभ कुमार बेलर बने हैं।

